मुख्य बातें
यात्री बस और तेज रफ्तार हईवा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोश में सड़क जाम
बिस्फी थाना क्षेत्र के मब्बी- कमतौल एसएच 75 के बीच गोटोली गांव के निकट की घटना
फोटो :दुर्घटनाग्रस्त बस के समीप लोगों की भीड़
बिस्फी, मधुबनी देशज टाइम्स। बिस्फी थाना क्षेत्र के मब्बी– कमतौल एसएच 75 के बीच गोटोली गांव के समीप एक यात्री बस एवं हाइवा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, दोनों गाड़ियों के चालक सहित दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यात्री बस मब्बी की ओर से कमतौल जा रही थी जबकि हाइवा कमतौल की ओर से मब्बी की ओर जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इसके कारण वह यात्री गाड़ी से टकरा गई ।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-कमतौल मुख्य पथ को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय एवं औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटवाया। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सोनकी गांव निवासी तलेश्वर लाल देव के पुत्र मिथिलेश लाल देव बताया गया है।
मृतक मिथिलेश लाल के पॉकेट में रखे आधार कार्ड से इस बात की जानकारी मिली है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। जबकि दर्जन भर घायल लोगों का इलाज कमतौल, बैंगरा एवं रघौली के विभिन्न क्लिनिकों में किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.