मुख्य बातें
3 नवंबर को जाले प्रखंड मुख्यालय का होगा घेराव
जाले में नगर परिषद नगर पंचायत चुनाव जनता के सवालों पर मजबूती से लड़ेगा माले
जाले में नगर परिषद नगर पंचायत चुनाव जनता के सवालों पर मजबूती से लड़ेगा माले
जाले, देशज टाइम्स। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा जाले प्रखंड इकाई कि बैठक मस्सा में वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में भाकपा माले प्रखंड सचिव ललन पासवान ने कहा देश और प्रदेश के अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आज बिहार में हजारों हजार दलित गरीब भूमिहीन गरीबों को घर उजाड़ा जा रहा है,गरीबों को राशन कार्ड से नाम हटाया जा रहा है। वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है।
गरीब परिवार के लोगों आवास योजना बंद है। सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मजदूरों को गरीब हितैषी योजनाओं में कटौती कर योजनाओं को बंद करने की साजिश की जा रही है।
सरकार गरीब मजदूर विरोधी हैं। सम्मेलन में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के अध्यक्ष शहजाद तमन्ना और सचिव शिवचंद्र पासवान बनाए गए हैं।
माले नेता नरेश चाैधरी ने कहा जाले की जनता की प्रति बेलगाम अधिकारी है, उसे लगाम लगाने के लिए भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदुर सभा के बैनर तले 3 नवंबर को जाले प्रखंड मुख्यालय पर गरीब मजदूर किसान छात्र को गोलबंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सम्मेलन को असलम खान, सीता राम दास, मो. कलाम, राम लाल पासवान, देवेंद्र महतो, सुमन पासवान, रंजीत राम, प्रकाश कामती, सीतल महतो, रंजीत साह, मनोज पासवान, राधे महतो, अनिल पासवान, रौशन कुमार आदि ने संबोधित किया।
--Advertisement--