back to top
4 सितम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में ग्रामीण सड़क निर्माण कराने से पहले मुखिया जी देख लीजिए ठीक से… DM Rajeev Roshan का आया कड़ा फरमान

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता, डीआरडीए निदेशक गणेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज के साथ-साथ जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंतागण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में जिस विभाग के कार्य अन्य विभाग के स्तर पर लंबित हैं, उस विभाग के पदाधिकारी ने उस संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अवगत कराया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) का निर्माण जिले के 50 पंचायतों में किया जाना है, लेकिन अभी तक 31 पंचातयों में ही कार्य प्रारंभ हो पाया है। 19 स्थलों पर भूमि की समस्या बतायी जा रही है। इस संबंध में बिरौल, बहादुरपुर, घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम एवं हायाघाट के अंचलाधिकारी को चिन्ह्ति स्थलों को  शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में पुनरीक्षण (रिविजनल) सर्वें अंतिम माना गया है, जब आदेश प्रकाशित हो गया है, तो वही माना जायेगा न कि सी एस खतियान। इसलिए आरएस खतियान में यदि जमीन सरकारी है और उसकी जमाबंदी नहीं चल रही है, तो निर्विवाद रूप से वह सरकारी जमीन है। ऐसे जमीन पर यदि कोई अपना दावा करता है, तो वह निराधार है। अंचलाधिकारी ऐसे जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

गोवर्धन योजना के लिए वैसे विद्यालय/छात्रावास चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए गए, जहाँ गोबर गैस का उपयोग भोजन पकाने में किया जा सके। बताया गया कि इसके लिए 03 हजार वर्गफीट जमीन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में अचानक ' कहां ' पहुंची DLSA सचिव आरती कुमारी? खुल गई ' पोल ', या मिली शाबाशी? कड़े सवाल...जानिए

आवास योजना के अन्तर्गत बताया गया कि जिले के केवल 6 लाभुकों को नए जमीन पर बसाना है, इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमित पोखर एवं तलाब को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य कराने से पूर्व कार्यकारी विभाग, यह सुनिश्चित कर ले कि अन्य विभाग की ओर से उस पर पहले कार्य नहीं कराया गया है।

ग्रामीण सड़क निर्माण कराते समय मुखिया जी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण कार्य सरकारी जमीन पर ही करवाया जा रहा है। यदि मुखिया जी की ओर से निजी जमीन पर कार्य कराया जाता है, तो इसके लिए संबंधित मुखिया, जिम्मेवार माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुखिया जी इस आशय का सत्यापन अपने अंचलाधिकारी से कर लेंगे कि जमीन सरकारी ही है।

यह भी पढ़ें:  अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें, जानिए किन-किन ट्रेनों के ठहराव की मिली मंजूरी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) ने कहा कि लगभग 1700 आंगनवाड़ी केंंद्र के लिए भवन निर्माण करवाने के लिए भूमि की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से यह सर्वे करा लिया जाए कि उनके प्रखंड में वैसे कितने स्कूल हैं जहां जमीन उपलब्ध है। यदि जमीन उपलब्ध है तो वहां के प्रधानाध्यापक से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण कराएं।

बताया गया कि 04 स्थलों पर आम सभा की बैठक सम्पन्न कराने में कठिनाई हो रही है। जिलाधिकरी ने संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को वैसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं आम सभा की बैठक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि तीन प्रखंड अलीनगर, गौड़ाबौराम एवं हायाघाट में सद्भाव मंडप का निर्माण जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं हो रहा। इस पर जिलाधिकारी ने अलीनगर, गौड़ाबौराम एवं हायाघाट के अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सेवान्त लाभ लंबित रहने के मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी सेवांत लाभ लंबित है, वहां के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का वेतन स्थगित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सेवानिवृत कर्मी के यहाँ सरकारी राशि का बकाया है, तो इसका समायोजन पेंशन की राशि से की जाए।

यह भी पढ़ें:  फेसबुक से दोस्ती, शादी का दबाव, फिर ब्लैकमेल – Darbhanga में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी अब्दुल मजीद गिरफ्तार

पंचायत सरकार भवन के संबंध में बताया गया कि सभी पंचायतों में चरणवार पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। साथ ही बैठक में बताया गया कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत के सभी कर्मी बैठ रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन में नहीं बैठने वाले पंचायत कर्मी के विरूद्ध अब कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बुधवार को किये जाने वाले जांच के दौरान इस तथ्य का सत्यापन वरीय पदाधिकारी से करने का निर्देश दिया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि अभी 27 कुओं का जीर्णोद्धार कार्य अतिक्रमण के कारण लंबित है। जिलाधिकारी ने सभी चिन्ह्ति कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि सभी पंचायतों में आरटीपीएस खुलेगा।

खेलो इंडिया एवं मुख्यमंत्री स्टेडियम निर्माण योजना के अन्तर्गत सभी प्रखण्ड में जमीन उपलबध कराने के लिए डीएमने वैसे विद्यालय जहां पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, उसका प्रस्ताव देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित कया।

इसके साथ ही कई विभागों ने अपने-अपने विभाग के अन्य विभाग से अपेक्षित कार्य से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि समन्वय की अगली बैठक के एक सप्ताह पूर्व संबंधित विभाग अपनी सूची उपलब्ध करा देंगे कि कौन सा कार्य किस विभाग के माध्यम से निष्पादित किया जाना लंबित है, ताकि वह विभाग अपनी तैयारी कर बैठक में आएगें।

जरूर पढ़ें

ट्रक में घुसी Grand Vitara Car, 5 कारोबारियों की मौके पर मौत

पटना-गया फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा: ग्रांड विटारा पटना/गया। बुधवार की देर रात गया-डोभी फोरलेन...

Bihar Election का कांव-कांव | तिरहुत में Bihari First का ‘तेजपत्ता’ ! कांटी और गायघाट – क्या इस बार होगा बड़ा उलटफेर?

कांटी और गायघाट पर लोजपा की नजर! चिराग पासवान ने जेडीयू की नींद उड़ाई।...

Madhubani में लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों लगाया गंभीर आरोप, कहा – इलाज के नाम पर अवैध वसूली, CHC प्रभारी लीलेश...

हरलाखी, मधुबनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उमगांव में एक बार फिर चिकित्सकीय लापरवाही (Medical...

Madhubani में Confidential Info पर Police की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में घर से निकला 2 देशी कट्टा-कारतूस और बाइक, 2 गिरफ्तार

मधुबनी। भेजा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना (Confidential Information) के आधार पर संध्या गश्ती...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें