केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक हादसा, केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के करीब हुआ। हालांकि अभी हादसे की ठोस वजह नहीं पता चल पाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते दुर्घटना हुई।
मरने वालों में पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, कला, और पायलट अनिल सिंह। इनमें से पूर्वा, कृति, उर्वी गुजरात के हैं, पायलट अनिल महाराष्ट्र के हैं। बाकी तीन तमिलनाडु के हैं।
केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर निजी कंपनी का था। यह गुप्तकाशी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारघाटी में गरुड़चट्टी के करीब अचानक यह क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वहां बारिश हो रही थी और फॉग भी था। विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। शुरुआती छानबानी में फॉग को ही हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है।
केदारनाथ से दर्शन करने के बाद वापस लौटते समय यह हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर दूरी पर गरुड़चट्टी के पास हादशे का शिकार हो गया है। चश्मदीदों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में तेज धमाके से साथ आग लग गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त की हैं।
हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशेन के बेल कंपनी का है। हेलिकॉप्टर ने सुबह 11.25 बजे केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद गरुड़चट्टी के पास वह क्रैश हो गया। कुछ फोटोज और वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें हेलिकॉप्टर का मलबा, आग और स्थानीय लोग दिखाई पड़ रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।