बिहार न्यूज़ डेस्क डीएम के निर्देश पर एसडीएम व नगर आयुक्त ने शहर के महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने सोमवार से ही छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू कराने को कहा. नगर निगम की सफाई एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि दीपावली तक शत प्रतिशत छठ घाटों की सफाई पूरी करना होगा. एसडीएम मनोज कुमार व नगर आयुक्त सत्यप्रकाश शर्मा ने बेदा सूर्यमंदिर, बेदा डग, बेदा नहर, फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड, मुरादाबाद नहर, कुराईच एवं महद्दीगंज आदि महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया. एसडीएम ने बताया कि इन सभी छठ घाटों पर व्रतियों की अधिक भीड़ होती है. इस कारण वहां पर विशेष रूप से साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायगा लिया गया. छठ पूजा समिति से भी बातचीत की गई. जर्जर सड़क को ठीक कराने का निर्देश दिया गया. ताकि व्रतियों को पैदल चलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मोहल्लों व नाली-गलियों की भी साफ-सफाई शुरू कराने का निर्देश दिया गया. बताया कि सफाई का काम शुरू करा दिया गया है. व्रतियों के लिए जरूरत के अनुसार, चेजिंग रूम बनाया जाएगा.
रोहतास न्यूज़ डेस्क
Share this story
#Rohtas #अधकरय #न #छठ #घट #क #कय #मआयन