जहानाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां दीपावली की खरीददारी के दौरान तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। इससे बाजार में अफरा तफरी के साथ कोहराम मच गया। वारदात गया-पटना एनएच 83 के अरवल मोड़ के समीप की है।
जानकारी के अनुसार, बेकाबू कार ने फल और सब्जी विक्रेताओं को रौंद डाला। हादसे में पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जाता है कि कार ड्राइवर को ठीक से गाड़ी चलाना नहीं आता था। पुलिस भी इसी बात को मानते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। ड्राइवर नया होने के कारण यह घटना घटी। ड्राइवर को सही ढंग से वाहन चलाना नहीं आता था और वह सड़क पर वाहन चला रहा था। इसी के कारण यह घटना घटी है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मौजूद लोगों ने बताया कि वैगन आर एक कार आ रहा था। लोग रविवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप सड़क के किनारे कुछ लोग जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर कार एवं इसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही कार को अनियंत्रित होता देखा वहां से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन इसी बीच पांच लोग उसकी चपेट में आ गए। वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।