पटना के दुल्हिन बाजार में शनिवार की देर रात 75 साल के सब्जी विक्रेता जमुई के रहने वाले पहलू यादव की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गुस्साए लोगों ने हत्या के विरोध में दुल्हिन बाजार पटना मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुल्हिन बाजार के पहलू यादव अपने गांव के एक बाजार में सो रहे थे। इस बीच देर रात अपराधियों ने उनके हाथ पैर बांध दिए गए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उन की निर्मम हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों ने बताया कि पहलू यादव जमुई बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। उनकी हत्या से गुस्साए आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमुई बाजार के समीप पालीगंज-मसौढ़ी मार्ग पर शव रख सड़क जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार,पहलू यादव बाजार में ही सो रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने उनके हाथ पैर बांध दिए। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर हत्या कर दी। पहलू यादव जमुई बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। वही, दुल्हिन बाजा थानेदार ने कहा कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।