back to top
26 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के जाले में परंपरा हथियारों के बीच बजरंग बली के लग रहे थे जयकारे, महावीरी झंडा महोत्सव के समापन पर दिखा भव्य-आकर्षक नजारा

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के नगर परिषद जाले काजीबहेरा एवम धमाद गांव में महावीरी झंडा महोत्सव रविवार को भारी पुलिसिया बंदोबस्त के बीच धूमधाम से संपन्न हो गया।
इस मौके पर जाले एवम धमाद इंद्र भवन मैदान में जगह जगह सशस्त्र दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह वीडियो दीनबंधु दिवाकर सीओ राकेश कुमार पुलिस निरक्षक आदि विधि व्यवस्था को लेकर लगातार गश्ती करते देखे गए।

इस अवसर पर नगरपरिषद क्षेत्र जाले के धार्मिक पौराणिक निर्मल महावीर मंदिर बरई टोला सैकड़ों श्रद्धालुओं के अगुवाई में निकली गगनचुंबी महावीरी झंडा जुलुस नगर परिक्रमा करते हुए सैकड़ों श्रद्धालु जय शिव जय शिव के उदघोष के साथ लाठी, भाला, फरसा योगचाप आदि का कररव दिखाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर महावीर बाजार मंदिर के महावीरी झंडा के साथ बजरंगबली की प्रतिमा, सुभाष चौक जाले एवम हीरानगर ग्वालकुंज का महाबीरी झंडा साथ साथ चल रहा था। सभी झंडा जालेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंचकर माता के मंदिर का प्रदक्षिणा कर विश्राम के बाद, यहां के परम्परा के अनुसार निर्मल महावीर मंदिर का महावीरी झंडा जाले हाट स्थित ब्रह्मस्थान, रामबाग स्थित राम जानकी मंदिर एवम भताही स्थित महादेव मंदिर का परीक्रमा कर निर्मल हनुमान मंदिर पहुंचकर मंगल आरती की गई।
वही दूसरी ओर काजी बहेरा एवम धमाद गांव का महावीरी झंडा धमाद स्थित इंद्र भवन प्रांगण में महावीरी झंडा महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुई। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक अखाड़ा के खिलाड़ियों की ओर से लाठी, भाला, फरसा, योगचाप आदि का करतब दिखाया जा रहा था।
मौके पर गोल बृत्ताकार में बांस के बने विशेष प्रकार के वाद्ययंत्र यत्र के लय पर पवन पुत्र बजरंगबली की जीवन गाथा को गाते कलाकार झूमते नाचते जा रहे थे।यह दृश्य बड़ा ही मनोहारी उपस्थित कर रहा था। भगवान बजरंगबली के दर्शन पूजन को सैकड़ों श्रद्धालुओं पंक्तिबद्ध हो महावीरी झंडा का पूजा अर्चना किया। इस मौके पर महिलाएं भी बजरंग बली का अरदास गीत जय हो जय गाती जा रही थी।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -