
मधुबनी, देशज टाइम्स। एसपी सुशील कुमार लगातार एक्शन में हैं। उन्होंने जयनगर थाने में तैनात पीटीसी संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। संतोष कुमार पर लापरवाही बरतने के मामले को एसपी कुमार ने गंभीरता से लिया। तत्काल उन्हें मधुबनी लाइन में (PTC suspended) बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीटीसी संतोष कुमार के खिलाफ मुख्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी। एसपी कुमार ने तत्काल इसे गंभीरता से लेते हुए निलंबित कर दिया।
पीटीसी पर लोगों से सही तरीके से व्यवहार नहीं करने समेत कनीय पुलिस कर्मियों से भी गलत तरीके से व्यवहार करने की बार बार शिकायत आ रही थी। एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई। इसके बाद रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने कार्रवाई की। सस्पेंड की कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप है।