सीतामढ़ी (Sitamarhi) से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विष्णुपुर हरिहरपुर में चिमनी संचालक 36 वर्षीय सुशील रायकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गोली चलने से मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, चिमनी संचालक सुशील राय को गोली लगने के बाद निजी अस्पताल में कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि उनके खुद गोली लगने से हुई है या अपराधियों ने मारा है।
मौके पर पहुंचकर डीएसपी सुबोध कुमार, डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। एसपी हरकिशोर राय ने भी गोली लगने से मौत की पुष्टि की है। घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने की कोशिश हो रही है। राय चिमनी व्यवसाय के अलावे हार्डवेयर के कारोबार से भी जुड़े थे। उनका बालू-सीमेंट का व्यवसाय भी था। छठ पर्व होने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है।





