जाले, देशज टाइम्स। नगर परिषद क्षेत्र जाले के सभी तलावों जलाशय को छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई अभियान जारी है। गत पांच दिनों से नगर परिषद के सफाईकर्मी की ओर से पोखर के घाटों की साफ सफाई किया जा रहा है।
जाले नगर परिषद के महथा पोखर सहित अन्य पोखर घाटों व आस-पास के क्षेत्रों में साफ सफाई का नजारा देखने को मिला। जाले नगर परिषद के सुपरवाइजर सोनू कुमार श्रीवास्तव ने देशज टाइम्स को बताया कि वह जलाशय जहां छठ पूजा किया जाता है वहां के घाटों को जेसीबी मशीन से समतलीकरण करने के बाद अपदिष्ट सामग्रियों का निस्तारण सफाई कर्मी विक्रम कुमार, रवि कुमार, राजन कुमार तथा सफाईकर्मी चंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार ,शंकर राम, अर्जुन मालिक संजय धनकर विष्णु चौधरी, उदय जमेदार, रंजन कुमार समेत अन्य की ओर से अनवरत कार्य कराया जा रहा है।
नगर परिषद जाले द्वारा पहली बार घाटों की साफ सफाई कार्य कराए जाने से आम नागरिकों द्वारा इनके इस कार्य की सराहना किया है।
--Advertisement--