कुशेश्वरस्थान। मैला हो गया बाबा नगरी का शिवगंगा घाट। तालाब के पानी का रंग बदलने लगा। पानी से आ रही है बदबू। बदबूदार पानी मे इस बार सैकड़ों लोग देने सूर्य को अर्ध्य। बता दें कि बिहार की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवनगरी बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के ठीक सामने स्थित शिवगंगा घाट का पानी पूरी तरह खराब हो गया है।
पानी इतना गंदा हो गया है कि पानी का रंग भी पूरी तरह बदल गया है और तालाब के पानी से काफी बदबू आने लगी है। बदबूदार पानी से आस पास के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। इतना ही नहीं तालाब से सटे थाने में बैठे पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भी बदबूदार पानी से अपने कार्यकाल में बैठना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं सबसे बड़ी मुश्किल आस्था का महापर्व को लेकर उत्पन्न हो रही है।
स्थानीय लोग बताते है कि पूरे वर्ष का महापर्व जिसमें साफ सफाई का पूरा ध्यान रख कर किया जाता है। ऐसी स्थिति में शिवगंगा के इस बदबूदार पानी मे छठ पर्व कैसे मनाया जायेगा। स्थानीय बाजार ही नही बल्कि आस पास के गांव के लोग भी इसी शिवगंगा में प्रत्येक वर्ष सूर्य को अर्ध्य देते आ रहे है।
शिवगंगा का पानी इतना गंदा है कि इस पानी मे जो भी लोग पांच मिनट अगर इसमे खड़ा रह जाये तो पूरे शरीर मे इंफेक्शन हो सकती है। सबसे कमाल की बात यह है कि इस बात की जानकारी बाबा कुशेश्वर नाथ न्यास समिति और नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान को भी है।
लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने पानी की साफ सफाई को लेकर अभी तक ठोस कदम नही उठाया है। हालांकि जानकर बताते हैं कि नगर पंचायत ने बुधवार को पानी से सिर्फ कचरा निकाला। लेकिन पानी की सफाई को लेकर कोई ध्यान नही दिया गया है।