नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर है यहां जिले के पकरीबरावां थाना की पुलिस ने डीआईयू टीम के सहयोग से 3 शातिर सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर एक व्यवसाई से 48 हजार रूपए और 2 मोबाइल लूट लिए थे।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित कर्मी वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी बीघा निवासी नागेंद्र सिंह द्वारा इस बाबत पकरीबरावां थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था। घटना 20 अक्टूबर की है। पुलिस ने सड़क लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर
एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया है कि अनुसंधान के क्रम में तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट का 38 हजार रूपये, लूटी गई मोबाइल सहित 3 अन्य मोबाइल की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा माली चक के निवासी सनोज यादव का पुत्र कुंदन उर्फ चंदन कुमार, खानापुर निवासी हरी यादव का पुत्र श्रवण कुमार, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के वालियारी गांव निवासी कारू यादव के पुत्र चिंटू कुमार उर्फ मोदी शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि पकरीबरावां थाना की पुलिस ने डीआईयू टीम के सहयोग से 3 शातिर सड़क लुटेरों को गिरफ्तार की है। 20 अक्टूबर को बदमाशों ने पकरीबरावां_वारिसलीगंज पथ पर एक व्यवसाई से 48 हजार रूपए और 2 मोबाइल लूट लिए थे।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित कर्मी वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी बीघा निवासी नागेंद्र सिंह ने इस बाबत पकरीबरावां थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था।