back to top
12 अगस्त, 2024
spot_img

मधुबनी के बाद Muzaffarpur से बड़ी खबर… वकील ने ही कोर्ट के अंदर तानी जज पर पिस्टल! फिर पहुंची पुलिस ने क्या किया…?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

इस वक्त मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर स्थित सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता को सुनवाई के दौरान पिस्टल लेकर कोर्ट आने पर जज ने पुलिस बुला लिया और गिरफ्तार करवा दिया। इसके बाद कोर्ट में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

 

जानकारी के अनुसार एडीजे 12 डीके प्रधान ने नगर थाना को अचानक कॉल किया और जानकारी दी कि अधिवक्ता पंकज महंत कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंचे और उन पर पिस्टल तान दी है। सुरक्षा गार्ड ने उनको हिरासत में रखा है जल्द आकर नगर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई करें। जैसे ही पुलिस की टीम कोर्ट परिसर पहुंची तो तत्काल अधिवक्ता को हिरासत में लेकर नगर थाना निकल गई। पढ़िए पूरी खबर

जज ने एक वकील के ऊपर आरोप लगाया है कि कोर्ट में पहुंचकर वकील ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी फिर जज के सुरक्षा गार्ड्स ने वकील को काबू में किया और फिर स्थानीय पुलिस को बुलाकर जज साहब ने आरोपी वकील को हवालात भेज दिया।

स्थानीय थाने की पुलिस कोर्ट पहुंची धीरे-धीरे सब को यह खबर मिली कि जज साहब एक वकील पंकज महंत को पुलिस हिरासत में भेज रहे हैं। जज साहब का आरोप है कि वकील पंकज महंत पिस्टल लेकर कोर्ट में पहुंचा था और उसने उनके ऊपर पिस्टल तान दी। इस पूरी घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

नगर थाने की पुलिस वकील को गिरफ्तार करने कोर्ट पहुंची तो अधिवक्ता इसका विरोध करने लगे। हालात ऐसे हो गए कि पूरा बार काउंसिल जज साहब के खिलाफ हो गया और मामले को किसी तरह रफा-दफा करने की कोशिश भी हुई, लेकिन आखिरकार वकील पंकज महंत को उनके लाइसेंसी हथियार के साथ नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वही आरोपी वकील पंकज महंत का कहना है कि उन्होंने जिला जज के पास एडीजे 12 को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि जज साहब की तरफ से मेरे केस में बेवजह बेतुका आदेश दे दिया जाता था जिससे मैं परेशान था। आज एक दूसरे केस में डेट के दौरान जज साहब ने उन्हें जबरन अंदर बुलाया और सुरक्षा गार्ड की तरफ से मेरा कोर्ट और बैंड उतरवाकर लाइसेंसी पिस्टल ले लिया गया।

कई घंटे तक कोर्ट में ही बैठा कर रखा गया और बाद में नगर थाने की पुलिस को बुलाकर झूठा मुकदमा किया गया। वही अब बार एसोसिएशन ने भी इस मामले में आपातकालीन बैठक की है माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में आज भी माहौल गर्म रह सकता है।

 

वकील का कहना है कि इसी कारण आज एक अन्य केस के डेट के दौरान जज साहब की ओर से जबरन अंदर बुलाया गया सुरक्षा गार्ड की ओर से और कोर्ट तथा बैंड उतरवाकर हमारा लाइसेंसी पिस्टल ले लिया गया और उसके बाद कई घंटों तक बैठाकर रखने के बाद नगर थाना को बुलाकर झूठा मुकदमा किया गया है।

यह जानबूझकर फसाया गया है। दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कल कोर्ट परिसर में आपातकालीन बैठक आम सभा का आयोजन किया है।

उन्होंने कहा है कि यह सरासर गलत है। ऐसे में काम कर पाना बहुत कठिन है। पूर्व में जज साहब का कंप्लेन जिला जज से जिस अधिवक्ता ने किया था, आज उन्हें जबर्दस्ती जेल भेजा जा रहा है। कल जो आम सभा में निर्णय लिया जाएगा उसके बाद आगे का काम सभी अधिवक्ता गण करेंगे।

 

जरूर पढ़ें

Bihar में फास्ट ट्रैक जस्टिस: –पढ़िए Bihar Police की जीत का राज@विनय और दराद

सिर्फ 6 महीने में बिहार पुलिस ने दिलवाई 64 हज़ार सजाएं – 3 को...

मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी…पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू...

खतरे में लाखों की जिंदगी, मौत, तबाही। टापू में तब्दील, उफान पर नदियां, घरों...

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें