पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैै। यहां मदद मांगने पर रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। एक छात्रा ने सिपाही से मदद क्या मांग ली सिपाही ने उसकी इज्जत को ही तार-तार कर दिया। छात्रा के साथ सिपाही ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मामला पत्रकार नगर में रहने वाली छात्रा से जुड़ा है। वह वहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसी बीच यह वारदात यूपी पुलिस के एक सिपाही ने करके व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा ने पुलिस को बताया है कि यूपी के रामपुर में तैनात सिपाही नितिन उज्जवल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर अब हाईकोर्ट ने भी एक बड़ी पहल की है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच सीआईडी को दे दी गई है। आरोपी नितिन पर पीड़िता का आरोप है कि उसने उसके साथ प्यार का नाटक किया और शादी का झूठा वादा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया छात्र ने कोर्ट में कहा है। एक साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बावजूद कोई प्रगति केस में नहीं हुई है।
पुलिस की तरफ से कोई पहल नहीं होने के बाद पीड़िता कोर्ट पहुंची थी। युवती के आवेदन के अनुसार उसकी दोस्ती नितिन से फेसबुक से हुई थी। धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में कोई कोचिंग संस्थान ढूंढ रही थी।
मदद करने का झांसा देकर नितिन ने उसे लखनऊ बुला लिया। वहीं उसने दुष्कर्म किया। जब युवती शादी का दबाव बनाने लगी तक युवक मुकर गया। यह बात नितिन के घर वालों तक भी पहुंची लेकिन पीड़िता की बात किसी ने नहीं सुनी। युवती ने कहा कि अब नितिन उसे कह रहा है कि केस वापस नहीं लोगी तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।


