बिहार के बड़े आभूषण व्यवसायी परिवार से जुड़े वकील डॉ. हरिजी गुप्ता की हत्या कर दी गई है। आरा और पटना के बड़े आभूषण व्यवसायी सह अधिवक्ता में शोहरत की बुलंदी पर रहने वाले हरिजी गुप्ता का शव भोजपुर जिले के बिहिया ब्लॉक की शिवपुर पंचायत ( शाहपुर थाना क्षेत्र) के कनैली गांव के नाले से बोरे में बंद शव मिला है।
उनका बुधवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। उनके अपहरण में प्रयुक्त कार को पुलिस ने बक्सर से बरामद कर लिया है। उनका अपहरण भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा शहर से हुआ था। उनके बेटों की पटना और आरा में पांच बड़ी आभूषण दुकानें हैं। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार,हरिजी गुप्ता को भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना बाइपास से सटे बलुआही स्थित मार्केट कांप्लेक्स के समीप से अगवा किया गया था। इस काम्पलेक्स के मालिक वे ही हैं। इसके अलावा भी उनके कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। आरा-पटना बड़े आभूषण व्यवसायी उदय प्रकाश गुप्ता के अधिवक्ता पिता डॉ. हरिजी गुप्ता के साथ अनहोनी की आशंका को लेकर स्वजन काफी सशंकित थे।
पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद कर ली थी। घटना में शामिल रितेश नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। वह मुख्य आरोपित सह व्यवसायी के मार्केट के किरायेदार अमर कुमार का दोस्त है। वहीं पूर्व किरायेदार सहित तीन-चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया था।
बमोबाइल टावर लोकेशन और आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को भी पुलिस पूरे दिन बिहिया और बक्सर सहित सीमावर्ती अन्य जिलों में व्यवसायी की तलाश करती रही। एसपी के नेतृत्व में पुलिस व डीआईयू टीम लगातार छापेमारी करती रही। शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन स्थित रानीसागर-कनैली गांव के समीप से व्यवसायी पिता का शव मिला है। पुल के नीचे पत्थर से ढककर शव को छिपाया गया था।