back to top
25 दिसम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा की सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों से पुलिस का ये रिश्ता क्या कहलाता है…?

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे ठेले के कारण जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। आप जहां देखेंगे वहीं यह नजारा देखने को मिल जाएगा।

यहां तक कि सड़कों पर बोरी डालकर भी लोग बैठ जाते हैं। अब सवाल उठना लाजमी है कि इसपर नगर निगम सख्त  क्यों नहीं होती या पुलिस कर्मी इसे हटाते क्यों नहीं है? क्योंकि ठेले और पुलिस वालों के बीच यह रिश्ता क्या कहलाता है,   पढ़िए संजय कुमार राय की आंख खोल देने वाली यह रपट

दरभंगा की सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों से पुलिस का ये रिश्ता क्या कहलाता है...?
आपको बता देना चाहते हैं कि सड़कों पर ठेला कोई और नहीं पुलिस वाले लगवाते हैं। और, इनसे भारी भरकम नजराना वसूलते हैं। एक ठेले वाले से साप्ताहिक 14 सौ रुपए की अवैध उगाही की जाती है। अब एक ठेले से मासिक वसूली की बात करें तो 56 सौ रुपए की नाजायज वसूली की जाती है।

दरभंगा की सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों से पुलिस का ये रिश्ता क्या कहलाता है...?अब लहेरियासराय थाना से हजमा चौक एवं हजमा चौक से लहेरियासराय बस स्टैंड और उसके इर्द-गिर्द तकरीबन सौ से ज्यादा ठेले लगते हैं। अब मासिक अगर एक ठेले से 56 सौ रुपये की वसूली होती है तो सौ ठेले में पांच लाख साठ हजार की नाजायज वसूली मासिक हो जाती है।

अगर इसे एक साल का नाजायज वसूली जोड़े तो तकरीबन 67 लाख बीस हजार की वसूली हो जाती है। अब आप सोच रहें होंगे कि यह वसूली कौन करता है, तो जाहिर सी बात है कि या तो आम गुंडे कर रहें होंगे या पुलिस वाले गुंडे कर रहें होंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: बदलेगी शिक्षा की रूपरेखा, देश भर के 35 Universities में LNMU शामिल, LNMU को मिली बड़ी सौगात, जानिए कहां खर्च होगा 100 करोड़?

अब आम गुंडे कि क्या बिसात कि इन जगहों पर से वसूली कर लें और यहां से चला जाए। क्योंकि चारों तरफ पुलिस ही पुलिस है। जब इस बात की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की तो सच सामने आया। लेकिन किसी की क्या औकात कि कोई कुछ बोल दे क्योंकि यहां पुलिस वाले गुंडे ही पैसे वसूलते हैं और वो भी एक दो रुपए नहीं कई लाखों में। दरभंगा की सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों से पुलिस का ये रिश्ता क्या कहलाता है...?अगर आपने बोलने की हिम्मत जुटाई तो बस गोली मार देने की धमकी दे बैठते हैं। एसडीपीओ सदर के कार्यालय के भीतर गाड़ी लें जाने में स्वयं एसडीपीओ सदर को दिक्कत होती है। इनके मुख्य सड़क गेट के सामने ठेला ही ठेला। यही नजारा दरभंगा टावर चौक का है। यहां भी पुलिस वाले ही पैसा वसूलते हैं। फिर यहां की वसूली को जोड़ दे तो करोड़ में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Murder in Darbhanga: Darbhanga में दवा कारोबारी की बेरहमी से हत्या, पीट पीट कर मार डाला

पूरे दिन लाखों लोग इसके कारण जाम की समस्या से जूझते हैं। पर, जिला प्रशासन मूकदर्शक है। पुलिस प्रशासन अवैध उगाही करती है तो फिर बात ही क्या है।

इस बाबत एसडीपीओ अमित कुमार से पूछा कि आपके गेट पर और सड़क पर इतनी ठेले लगते हैं। अगर बाहर जिले के लोग इस तरह एसडीपीओ कार्यालय के गेट और अगल बगल ठेला देखेंगे तो क्या सोचेंगे।

फिर उनका जवाब था कि ठेले वाले हैं। गरीब हैं। उनके इस उत्तर से में भी सहमत हुआ लेकिन भावनाओं से ना पुलिसिंग की जा सकती ना ही अवैद्य रूप से चल रहे कार्यों को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की सड़कों पर ' अदब ' से चलो, नहीं तो ' नप ' जाओगे; Traffic Rules का उल्लंघन करना पड़ गया भारी, इन वाहन चालकों के लाइसेंस हुए रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

इस बाबत हमने लहेरियासराय थानाध्यक्ष से भी कहा लेकिन उन्होंने भी इस बात से पलटी मार दी। जिला प्रशासन ने इन सभी को ठेला लगाने या सब्जी बेचने की अनुमति पोलो मैदान के आगे दे दी थी। बावजूद, सड़कों पर ठेले लगते है। दरभंगा की सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों से पुलिस का ये रिश्ता क्या कहलाता है...?पुलिस वाले इनसे रंगदारी के तौर पर पैसे वसूलते हैं। अब जिनकी कमाई सालाना 50-60 लाख रुपए हो जाय तो उनके मन के तेवर और पुलिस की वर्दी से इतना तो तय है कि ये वर्षों से जमे पुलिस के दूसरे रूप में पुलिस वाले गुंडे ही हो सकते हैं।

कई लोग दबे जुबान कहते हैं कि इस मामले की जांच सख्त और ईमानदार पुलिस पदाधिकारी से करायी जाए ताकि समय रहते इस पर पाबंदी लगे। और लोगों को राहत मिलें। वरना एक दिन ऐसा भी आ जाएगा जब नगर निगम और थाना पुलिस इसे खाली कराने पहुंचेगी तो इस भीड़ का उन्हें सामना करना पड़ेगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें