नवादा से एक बड़ी खबर है जहां कोचिंग पढ़ने आए छात्र ने किताब और कॉपी की जगह रिवॉल्वर लेकर पहुंचा और वहां पढ़ रहे दूसरे छात्र रजनीश कुमार को गोली मार दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। तत्काल जख्मी छात्र को लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को शहर के नवीन नगर स्थित सिल्वर कोचिंग सेंटर में बैठने को लेकर दो छात्रों में हिंसक झड़प हो गई। इसी दौरान एक ने दूसरे रजनीश को गोली मार दी। वहीं एक अन्य छात्र ऋृतिक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गोली लगने से जख्मी छात्र को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। घायल इंटर का छात्र है। पढ़िए पूरी खबर
नगर के नवीन नगर मोहल्ले के एक कोचिंग सेंटर में एक छात्र ने सीट पर बैठने की विवाद को लेकर एक छात्र को गोली मार दी। घायल छात्रों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोमावर गांव निवासी सुधीर कुमार के पुत्र ऋतिक रोशन एवं हर नारायणपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार के पुत्र रजनीश कुमार शामिल है।
रजनीश कुमार को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि नवीन नगर स्थित सिल्वर कोचिंग सेंटर में बैठने को लेकर रितिक रोशन का एक छात्र से विवाद हुआ। इसी विवाद में दोनों आपस में भीड़ गया। बीच-बचाव करने आए रजनीश को गोली मार दिया।
बताया जाता है रंजिश पिछले तीन दिनों से थी। क्योंकि सोमवार को कोचिंग में बैठने को लेकर आपस में दो छात्र भीड़ गए थे। मंगलवार को एक छात्र कोचिंग नहीं आए। जैसे ही बुधवार को छात्र कोचिंग में प्रवेश किया उसी दौरान दूसरे छात्र ने जमकर पिटाई करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया।
गोली की आवाज सुनने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद स्थानीय कोचिंग संचालक भी दनादन अपने कोचिंग को बंद करना शुरू कर दिये।
वहीं गोली की आवाज से थरथराया नवादा में कोचिंग संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। जैसे ही गोलीबारी की घटना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। रजनीश कुमार की गोली लगने के बाद हालत काफी गंभीर है।
जिसे चिंताजनक हालत में रेफर कर दिया गया है।पुलिस गोली मारने वाले युवक की तलाश में जुट गई है। हालांकि इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा है कि आपसी विवाद में गोली चली है ।मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि युवक के पेट में गोली लगी है।