back to top
19 अगस्त, 2024
spot_img

Kudhani Assembly By-Election: वीआईपी, AIMIM, जदयू और भाजपा…मुकाबला दिलचस्प है…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर का कुढ़नी चार दलों का अखाड़ा बन चुका है। यहां वीआईपी की टिकट से नीलाभ कुमार के जंग ए मैदान में उतरने के बाद आज एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष-सह-विधायक अख्तरूल ईमान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ने गुलाम मुर्तजा अंसारी को कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। चुनाव में हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम किसी पार्टी या नेता के बंधुआ नहीं हैं। हर पार्टी मुसलमानों का वोट लेती है लेकिन उनके लिए कुछ करने का काम नहीं करती है। आजादी के बाद अब तक मुसलमान केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग होते रहे हैं। उनके विकास पर किसी ने कोई काम नहीं किया है।कुढ़नी उपचुनाव; AIMIM ने गुलाम मुर्तजा को बनाया प्रत्याशी, जानिए कितने असरदार हैं ओवैसी के उम्मीदवार

गुलाम मुर्तजा अंसारी ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्य और पूर्व जिला पार्षद हैं। वे जदयू और राजद में भी रह चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कुढनी की चुनावी लड़ाई में गुलाम मुर्तजा अंसारी को कितने वोट मिलते हैं। माना जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी नीतीश कुमार का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

वहीं,इससे पहले गोपालगंज में हुए चुनाव में भी AIMIM ने अपना उम्मीदवार उतारा था, उस दौरान मुकेश सहनी राजद को समर्थन दे रहे थे अंदरखाने। तब यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 12 हजार से ज्यादा वोट लाकर महागठबंधन से जीत छीन ली थी। अब कुढ़नी में भी पार्टी ने गुलाम मुर्तजा को मैदान में उतारा है। मुकेश सहनी भी हैं। मुकाबला तो दिलचस्प होगा ही।

असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी कर कहा कि गोपालगंज का उपचुनाव लड़ना उनकी पार्टी का सही कदम था। ओवैसी ने कहा कि वे लालू-नीतीश या कांग्रेस से पूछ कर तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। बिहार में राजद की सरकार है, ये तजस्वी यादव को सोचना चाहिए कि लोगों ने उन्हें वोट क्यों नहीं दिया।

कुढ़नी में 40 हजार मुस्लिम वोटर
कुढ़नी में 40 हजार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं जबकि यादव मतदाताओं की संख्या 42 हजार हैं। भूमिहार वोटर 34 हजार हैं। राजपूत 22 हजार, कुशवाहा-कुर्मी के 36 हजार वोटर हैं। अति पिछड़ा के 25 हजार जबकि दलित और महादलित वोटर 28 हजार हैं। इसके साथ दूसरी जातियों के 19 हजार वोटर हैं।

इधर,बीजेपी और महागठबंधन के उम्मीदवारों को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके मुकेश सहनी यहां बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार के उतरने के बाद भूमिहार समाज कहां जाएगा यह बड़ा सवाल उभरकर सामने आया है। क्या यह कुढ़नी में बीजेपी और जेडीयू दोनों का खेल बिगाड़ देगा। इसको लेकर माथापच्ची हो रही है।

जरूर पढ़ें

DARBHANGA में बड़ी वारदात — रात के सन्नाटे में पांच बदमाशों ने चलाई गोलियां, लोगों ने कहा, असुरक्षित महसूस करते हैं, क्या है मामले...

दरभंगा | जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक बड़ी वारदात...

Darbhanga में दो कमरे, पांच क्लास… बच्चों के भविष्य से ‘ खिलवाड़ ‘, जानिए

दरभंगा | जिले के जाले नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति...

मां बनने वाली थी रूपा, Darbhanga में दरिंदगी की हद, दहेज़ नहीं मिलने पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, मां ने कहा — मेरी...

क्यों रे! दहेज के बिना बेटी की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई? कानून है,...

‘इतनी बड़ी चोरी पहले कभी नहीं देखी’, 16 लाख की चोरी से कांपा Darbhanga, लोगों में दहशत, सहमा पूरा इलाका

दरभंगा, कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के गोठानी पंचायत अन्तर्गत बसौल (गीदड़ गंज) गांव में बीती...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें