दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव में एक युवती की फांसी से झूलती लाश मिली है। युवती की इसी दिसंबर महीनें में शादी तय थी। मगर, अपने घर के भुसकार में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, बस्तबाड़ा के शत्रुघ्न महतो की करीब बीस वर्षीय बेटी नीता कुमारी की खुदकुशी से कई सवाल उठ रहे हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बताया जाता है कि नीता की शादी इसी महीनें की 24 दिसंबर को तय थी। परिजन विवाह की तैयारी में दिनरात जुटे थे। ऐसे में नीता ने अपने घर के भुस्कार में जाकर उसकी बरेरी में फांसी लगाकर खुद झूल गई। खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सिमरी पुलिस भी पहुंची। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है लेकिन दबी जुबांन से लोग प्रेम प्रसंग की बात कर रहे हैं। हालांकि, नीता ने खुदकुशी क्यों की यह तहकीकात का विषय है। सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद आलम मामले की जांच में जुटे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है।