दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा पुलिस ने सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरपट्टी गांव के नजदीक एनएच 57 पर चार दिन पूर्व हुई लूट का उदभेदन कर दिया है। लूट के सामानों के साथ चार अंतरजिला गिरोह के अपराधियों को भी सिमरी थाना पुलिस ने धर दबोचा है।
इस थाना क्षेत्र में जब कभी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, सिमरी थानाध्यक्ष मो. शमशाद ने चैलेंज के रूप में उसे स्वीकार कर घटना का उदभेदन किया है। हालांकि,एक हत्याकांड में अभी तक आरोपी फरार है।
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 28 नवंबर की शाम पतोर थाना क्षेत्र के रहने वाले स्व. उमाशंकर मिश्रा के पुत्र सुनील कुमार मिश्रा अपनी बाइक से भांजा हेमंत कुमार के साथ दरभंगा आ रहे थे। इसी दौरान कुमरपट्टी के पास आईट्वेन्टी कार आगे में लगाकर अपराधियों ने घेर लिया। और बाइक समेत मोबाइल एवं नकदी ₹10000 रुपए एवं एटीएम कार्ड लूट कर फरार हो गया।
घटना की सूचना पर एसएसपी अवकाश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया। इसमें सिमरी थाना अध्यक्ष मो. शमशाद सहित टेक्निकल सेल कर्मियों को लगाया गया। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि चारों अपराधकर्मी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे। लेकिन, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच नहीं सके। सभी अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा।
लूट में शामिल सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के बताए जाते हैं। साहेबगंज थाना बेरिया निवासी भगवान सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार, बिशनपुर गांव के श्याम बाबू सहनी के पुत्र विजय कुमार, पारू थाना क्षेत्र के उस्ती गांव निवासी राम जी सहनी के पुत्र महेश सहनी एवं बिशनपुर पट्टी गांव निवासी रामप्रवेश सहनी के पुत्र रघुनंदन कुमार के रूप में पहचान की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बरामद हुए सामानों में दस मोबाइल, एक पिस्टल समेत दस कारतूस, चाकू, मोटरसाइकिल की चाबी,कार आई ट्वेंटी BR31A-9463 एवं नकद ग्यारह हजार राशि है। उन्होंने कहा कि इस कांड के सफल उदभेदन करने में लगे सभी टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.