सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बीती रात पहले से घात लगाए अपराधियों ने बेलसंड के परतापुर चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव के सोनू कुमार झा से 3.50 लाख लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
वारदात रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा-बेलाही नीलकंठ रोड की है, जहां पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने सोनू झा को घेरकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित सीएसपी संचालक सोनू झा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह देर शाम जिला मुख्यालय डुमरा के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से करीब 3.50 लाख निकालकर सीएसपी के लिए परतापुर की ओर चले ही थे कि देर शाम थुम्मा-बेलाही रोड पर अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। हथियार दिखाते हुए बाइक की डिक्की में रखे कैश लूट कर फरार हो गए।
इधर, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि संचालक सोनू के बयान पर एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।







