रोहतास से एक बड़ खबर है जहां गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगी इंजन से अलग हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधी एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस खुली थी। यहां से सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही महाबोधि एक्सप्रेस की 2 यात्री बोगियां चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गई।
इस कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। वैसे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां चलती ट्रेन की दो बोगियां खुलकर अलग हो गईं। घटना गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच की है। पढ़िए पूरी खबर
गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधी एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस खुली थी। यहां से सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही महाबोधि एक्सप्रेस की 2 यात्री बोगियां चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गई। इसके बाद तेज आवाज और झटके से ट्रेन रुक गई। यात्रियों से भरी दो बोगियां पूरी ट्रेन से बिल्कुल अलग हो गई।
महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों के अचानक इंजन से अलग होने के बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यात्रियों ने शोर करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में रेल यात्री बोगी से नीचे उतरने लगे। वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकीनीकी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच चल रही है शोर की आवास से ट्रेन भी स्टेशन पहुंचसे से पहले रुक गई। मामले की जानकारी पाते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर इंजन के साथ अलग हुईं बोगियों को जोड़कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगियों के अलग होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के हाथ पांव फुलने लगे।
मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि तेज आवाज हुई और दोनों बोगियां ट्रेन से अलग हो गईं, हालांकि ड्राइवर ने सूझबुझ का परिचय देते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया।