छपरा से बड़ी खबर है आरबीएल बैंक के मैनेजर राहुल कुमार सिन्हा से बड़ी लूट की वारदात हुई है। इससे पहले भी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से 12.27 लाख की लूट हुई थी जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सारण जिले के मढ़ौरा में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर और उनके सहयोगी को पिस्टल दिखाकर 12 लाख 27 हजार रुपये लूट लिए थे। पढ़िए आज क्या हुआ…
जानकारी के अनुसार, छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा के समीप बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने आरबीएल बैंक के मैनेजर राहुल कुमार सिन्हा से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जाता है कि राहुल एकमा आरबीएल फींसर्व के मैनेजर हैं। दरअसल राहुल अपने ब्रांच से कार्य खत्म कर छपरा के लिए लौट रहे थे। इसी बीच मुकरेरा वीआईपी चिमनी के समीप रात्रि साढ़े 8 बजे चार हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें रोक कर कलेक्शन किया हुआ पचास हजार नकद रुपए, अंगूठी, चैन, होंडा मोटरसाइकिल, मोबाइल तथा बैंक की चाभी छीन लिए और कोपा के तरफ फरार हो गए। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।