समस्तीपुर से बड़ी खबर है यहां तीन बच्चों ने खिचड़ी क्या खाई एक परिवार की पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई जब दो बच्चों की एक साथ लाशें उठीं और तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। दो बच्चों की मौत से कोहराम मचा है।
मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड 7 का है जहां,परिवार में खिचड़ी खाने के बाद दो बच्चों ढाई साल की मीठी कुमारी और 2 साल की वैष्णवी कुमारी की मौत हो गई जबकि चार साल की काव्या जिंदगी से लड़ रही है। गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, अजीत शाह और रोशन आपस में चचेरे भाई हैं। इन लोगों के परिवार में शनिवार को खिचड़ी बनी थी। परिवार के लोगों के साथ बच्चों ने भी खिचड़ी खायी थी। खिचड़ी खाने के बाद सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान तीनों बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। बच्चों के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ही दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची का इलाज चल रहा है।
खिचड़ी खाने से एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत और तीसरे की हालत गंभीर होने से पूरे गांव में दहशत है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला बीमारी से जुड़ा हुआ है, इसलिए उन्हें गांव के लोगों ने सूचना नहीं दी है। वहीं, डॉ. अभय शंकर ठाकुर इसे फूड प्वाइजनिंग मान रहे। जो भी हो मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है।