भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम इस शपथ ग्रहण में मौजूद हैं। गुजरात में नई सरकार का शपथग्रहण होने के साथ ही बीजेपी यहां फिर से सरकार बना रही है।
इसके मुखिया भूपेंद्र पटेल होंगे। गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न 2 बजे नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल को शपथ दिलाई।
पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे। बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पीएम मोदी के कैबिनेट के कई बड़े चेहरे भी शपथ ग्रहण में पहुंचे।
इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था, जिससे राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।
सहयोगी दलों में अपना दल की नेता और केंद्र मंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार भी पहुंचे हैं। हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शपथ ग्रहण में पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं।