जैसा कि पहले से उम्मीद थी शिक्षक अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन करेंगे। देशज टाइम्स ने पहले ही लिखा था कि मंगलवार को पटना में महासंग्राम होगा सो आज हो गया। मंगलवार को पटना में सीटीइटी (CTET) और (BTET) के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने जमकर इन लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान सडृक रणक्षेत्र में तब्दील दिखा। पढ़िए पूरी खबर
मंगलवार को विधानसभा का सत्र जैसे शुरू हो गया चारों तरफ प्रदर्शन और धरना का मानो सीजन आ गया। पुलिस मित्र अपनी मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर घेराव करते दिखे। वही 7वें चरण के शिक्षक की बहाली को लेकर सीटीइटी (CTET) और (BTET) के अभ्यर्थियों ने डाक बंगला पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान इस सड़क पर प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों के पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया।
जानकारी के अनुसार, सीटीइटी (CTET) और (BTET) के अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा को जाम कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सड़क जाम और प्रदर्शन से माहौल एकदम उग्र हो गया। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाला। कहा कि सरकार वही पुरानी है, लेकिन मंत्री के बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल चुका है। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी की गई।
जानकारी के अनुसार,सीटीइटी (CTET) और (BTET) के अभ्यर्थियों की यह मांग काफी दिनों से चलती आ रही है। लेकिन सरकार ने अब तक इसके ऊपर कोई निर्णय लिया है। लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर डटें हुए है।
शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि सातवें चरण कि जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया है उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लाठी-डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं। सिर्फ उन्हें एक अद्ददत नौकरी की जरूरत है। अभ्यर्थियों को बीजेपी ने पूरा लहका दिया।