टीम दारोगा को पटना ले गई है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप है। मंगलवार को ताजपुर थाने में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार साहू को विजिलेंस टीम ने दस हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना को लेकर जिला पुलिस कप्तान हृदय कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, पटना विजिलेंस की टीम ने समस्तीपुर के ताजपुर थाने में पदस्थापित दारोगा विजय शंकर साह को एक फरियादी से दस हजार घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। जब निगरानी की टीम दारोगा को पकड़ कर बोलेरो में बैठा रही थी तो आरोपी दारोगा ने निगरानी की टीम के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।
इसे देख स्थानीय लोगों ने निगरानी की गाड़ी को अपराधी समझ घेर लिया। लेकिन, जब निगरानी ने टीम ने अपना परिचय दिया तब लोगों को पूरी बातें समझ में आ गयी। जिसके बाद लोगों ने भी दारोगा की गिरफ्तारी में सहयोग किया। टीम आरोपी दारोगा को लेकर पटना रवाना हो गई है।
आरोपी दारोगा विजय शंकर साह एक फरियादी से किसी मामले में रिपोर्ट तैयार करने के बदले में दस हजार की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी। तब निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी दारोगा को ताजपुर बाजार के एक दुकान के बाहर ही उस वक्त दबोचा जब वह फरियादी से दस हजार रुपया लेकर अपने पॉकेट में डाल रहा था। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।