इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां, सारण जिले छपरा के असम राइफल में तैनात मो. सैफुद्दीन की मौत के बाद उनका शव लाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि पिछले दो सालों से सैफुद्दीन कैंसर से जूझ रहे थे। इनका इलाज बेस्ट बंगाल में चलने के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उनका पार्थिव शरीर लेकर बेस्ट बंगाल से अपने घर सारण जिले छपरा की ओर आ रहे थे, कि घना कोहरा के कारण जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत उकसी गांव के समीप एंबुलेंस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसमें एंबुलेंस में सवार लोग बाल बाल बच गए। इसके बाद 102 पर कॉल कर दूसरे एंबुलेंस को बुलाया गया। जो सैफुद्दीन जवान का शव सहित सभी लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया।
परिजनों ने बताया कि सभी शव को लेकर अपने घर छपरा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उकसी गांव के समीप कोहरा के कारण एंबुलेंस का पिछला चक्का खुलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में लोग हताहत नहीं हुए। इसके बाद 102 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस के माध्यम से सभी लोगों को सदर अस्पताल शेखपूरा लाया गया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया कर पुनः सदर अस्पताल से जवान को छपरा लेकर निकल गए।