समस्तीपुर ने कोरोना से जंग की तैयारी शुरू कर दी है। पूरे जिले में स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके तहत सभी 21 अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटी और पीसीआर जांच तेज कर दी गई है। ऐसा, बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया है।
वैसे, जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 को समस्तीपुर जिला के 21 अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर 1017 RT-PCR जांच सैंपल लिया गया था। लेकिन एक जनवरी 2023 को रिपोर्ट आने के बाद एक भी समस्तीपुर जिले के अंदर एक भी एक्टिव केस की सूचना नहीं मिल रही है।
जिला चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि समस्तीपुर जिला के हर एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। RT-PCR जांच कार्य तेजी से चल रहा है। जिले के अंदर 2065 प्रतिदिन सैंपल को जांच करवाना है, लेकिन ठंड की वजह से लोग अस्पताल कम पहुंचते हैं।
इसकी वजह से 1017 ही सिंपल जांच के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट आने के बाद एक भी समस्तीपुर जिले के अंदर एक भी पॉजिटिव केस केस नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कोरोना की जंग से लड़ने को लेकर तैयार है । वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में 23 से बढ़कर 27 एक्टिव केस की संख्या पहुंच चुका है। बिहार में प्रतिदिन नए केस की आने के सिलसिले को लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।