दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। गायघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 89 बोतल विदेशी शराब के संग बखरी केशो से धंधेबाज दिनेश राय को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं।
गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए पुलिस को यह सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस उत्पाद उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार में जारी शराबबंदी कानून पर लगातार उठ रहे सवाल के बीच गायघाट पुलिस ने शराब माफियाओं का खेल को बिगड़ने की ठान ली है। गायघाट पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दर्जनो गांवों में जहां शराब का सिंडीकेट चलाया जा रहा है। उन सभी जगहों पर ताबड़तोड़ पर छापेमारी की। पुलिस की ओर से शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी कर लगातार अवैध शराब ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।