दीपक कुमार, देशज टाइम्स। गायघाट थाना अन्तर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के कांटा स्थित चौक से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति चोरी हो गई। सवाल उठता है आखिर महात्मा गांधी की मूर्ति चुराने (Statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi stolen) वाले की मंशा क्या थी।
जानकारी के अनुसार, हालांकि महात्मा गांधी की प्रतिमा को बेनीबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया हैं। लेकिन अपराधियों की मंशा अब तक साफ नहीं है कि आखिर चोरी का मकसद क्या था।
ओपी प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर था। महात्मा गांधी की प्रतिमा को चोरी कर लेना साधारण सी बात नहीं है। रात के अंधरे में पुलिस कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी।
हालांकि चौकाने वाली बात यह है कि चोरी की गई जगह से मात्र दस मिटर की दूरी पर झाड़ी में फेंका मिला महात्मा गांधी की प्रतिमा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है।
पुलिस ने प्रतिमा को बरामद करने के बाद थाने ले आयी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की छानबीन लगातार चल रही है। ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार द्वारा इस कारवाई के बाद आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया हैं।