back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

बिहार में फिर जहरीली शराब वाली न्यू ईयर… एक और की गई जान, कई अस्पताल में

spot_img
spot_img
spot_img

छपरा के तरैया थाना अंतर्गत शाहनवाजपुर गांव निवासी पचीस वर्षीय सुनील कुमार की नए साल में जहरीली शराब ने जान ले ली।नए साल के जश्न पर शराब पार्टी मनाई गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। मगर मौत से पहले सुनील की आंखों की रोशनी चली गई। वह बेहोश हुआ और गंभीरावस्था में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाजपुर का है।

जानकारी के अनुसार,शराब पीने के बाद सुनील कुमार तबियत अचानक बिगड़ने लगी। उसकी आँखों की रौशनी भी खत्म हो गई। आनन-फानन में उसके परिजनों ने उसे अस्पतला में छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों सुनील कुमार की जांच करने के बाद उसे प्राथमिक उपचार कर छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, नए साल पर एक जनवरी को पार्टी हुई थी। इस दौरान शराब का सेवन करने के बाद सोमवार दोपहर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में तरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामला गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बीती रात इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई।

पिता राजेश्वर शाह ने बताया कि सुनील के पेट में दर्द मरोड़ के साथ आंख की रोशनी खत्म होने लगी। बिगड़ती स्थिति के बीच आननफानन में इलाज के लिए तरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

इस बीच सुनील की तबीयत और बिगड़ने लगी और अचेत हो गया। सोमवार सोमवार की शाम सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया।।इसी क्रम में युवक की मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार, जो शराब सुनील कुमार ने पी थी वो जहरीली थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई है। बता दें कि कई और लोग जिन्होंने नए साल के जश्न में डूब कर जहरीली शराब पी है, उनकी भी हालत काफी गंभीर है। जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। इसमें पंकज कुमार, सोनू अंसारी, मनोज साह, दिलीप राउत अदि का नाम शामिल है। ऐसी आशंका जताई जा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -