जाले, देशज टाइम्स। भारी पुलिस बंदोबस्त एवम पुलिस प्रशासन की देखरेख में जिला का चर्चित रेवढ़ा महावीरी झंडा महोत्सव मंगलवार को बांस कट्टी जुलूस धूमधाम से साथ संपन्न हो गया।
रेवढ़ा महावीरी झंडा के 42 वा वर्ष का झंडा महोत्सव 4 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। महोत्सव का पहला संकल्प बसकट्टी रस्म को लेकर महावीरी झंडा जुलूस महोत्सव स्थल से चलकर रेवढ़ा के ब्रह्मस्थान पर निमंत्रण देकर जुलूस सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक के निकट बंसबारी में पहुंची, जहां महावीरी झंडा निर्माण को लेकर निमंत्रित बांस काट कर झंडा महोत्सव स्थल को जुलूस वापस हो गई।
इस मौके पर महावीरी झंडा महोत्सव समिति के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद चुन चुन सचिव गौरी शंकर दास कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा आदि बसकट्टी जुलूस नेतृत्व कर रहे थे।
प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंगा नियंत्रण वाहन के साथ साथ भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी।मौके पर अंचलाधिकारी जाले राकेश कुमार कमतौल अंचल के पुलिस निरक्षक जाले के थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय समेत जाले थाना के अनि विनोद कुमार सिंह, सअनि बृज बिहारी सिंह राकेश कुमार परिजन पासवान आदि ससत्र आरक्षी वल के साथ जगह जगह तैनात किए गए थे।
ग्रामीण चौकिदार दंगा नियंत्रण बल के साथ साथ रेवढ़ा के सरपंच नथुनी दास, मुखिया डॉ. सफीउल्ला सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षाविद मिर्जा आलम बेग,वाली इमाम चमचम, वसीउर रहमान फैज ऊर्फ लड्डन सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--Advertisement--