जाले, देशज टाइम्स। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के जाले हाट स्थित सरकारी विद्यालय प्रबंधन ने अपने
बच्चों के स्वाथ्य को लेकर उनकी पढ़ाई बाधित नही हो छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में लगाया
वाटर प्यूरीफायर।
अपने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय परिवार बच्चों के स्वाथ्य को लेकर विद्यालय परिवार नूतन प्रयास किया है। उत्करामित मध्य विद्यालय जाले पूर्वी में पठन पाठन करने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने वाटर प्यूरीफायर एंव वाटर कूलर लगवाया हैं, जिससे बच्चों को शुद्ध जल की आपूर्ति हो सके।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के सटे गंदा नाला एवम डबड़ा के खराब पानी के कारण विद्यालय परिसर स्थित चंपाकल से दुर्गंधयुक्त पानी के कारण विद्यालय के बच्चो का स्वस्थ्य खासकर पेट लगातार खराब रहने की शिकायत मिल रहा था। इसके दृष्टिगोचर होते है विद्यालय परिसर में चैतन्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विशेष योगदान से इसे लगाया गया है।
वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन करते हुए चैतन्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को स्वच्छ जल का महत्व बताया।वहीँ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. खुर्शीद अफाक एवम शिक्षक सरोज कुमार सिंह के संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया ।
मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने स्वच्छ जल के महत्व को समझाया। चैतन्य इंडिया के रीजनल एडमिन अंजनी झा, प्रिंस कुमार, कन्हैया कुमार, शिक्षक-सरोज कुमार सिंह, रिपुदमन वर्मा उर्फ पप्पू एंव अन्य विद्यालय परिवार के सदस्य गणमान्य लोग व छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे।
--Advertisement--