सारण से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक छात्र की बेरहमी से पहले पिस्टल के बल पर खेत में घसीट के ले गए फिर चाकू मार दिया। छात्र नगर ओपी क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार चौबे का 15 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार चौबे उर्फ मंगरु की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वारदात जिले के नगर ओपी क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, दिवाकर कुमार चौबे उर्फ मंगरु दसवीं का छात्र है। वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से जा रहा था। इसी दौरान घर से कुछ कदम की दूरी पर अपराधियों ने उसे रोककर उसकी पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसकी तत्काल स्थिति बिगड़ गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए गंभीरावस्था में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात भी पिस्टल के बल पर अपराधी उसे खींच कर खेत में ले जाकर उसे जमकर पीटा था। चीखने चिल्लाने पर घर वाले दौड़े तो उसकी जान बची थी। एक दिन पहले हुए मारपीट की शिकायत करने के बाद दूसरे दिन आज गुरूवार की शाम बदमाशों ने उस छात्र को चाकू घोंप जख्मी कर दिया है।
वही मौके पर पहुंची नगरा ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जख्मी छात्र ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। वह बीती रात्रि शौच के लिए खेत में गया था, जहां उसे घेर कर पिस्टल के बल पर उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके चीखने-चिल्लाने पर घरवाले और ग्रामीण दौड़े तो वे लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। इस घटना की लिखित शिकायत उसके द्वारा पुलिस को दी गई थी।
लेकिन आज संध्या में जब वह कोचिंग के लिए जा रहा था तो चार-पांच लोगों ने उसे पकड़ उसके गले में मफलर डालकर गला घोंटने लगे। उसके चीखने-चिल्लाने पर उन लोगों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया और भाग गए। जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना के बाद उसके घरवालों में दहशत है।