back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

BJP नेता रेस्टोरेंट में बार खुलवाकर रशियन लड़कियों से करवाता था डांस, BJP का एक्शन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

गाजियाबाद में रेस्टोरेंट के अंदर बार चलाने और उसमें रशियन गर्ल का डांस करवाने वाले संयम कोहली को भाजपा युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की रिपोर्ट बीजेवाइएम के प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी गई है।

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी में एक बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट्स में अवैध तरीके से शराब परोसे जाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। गाजियाबाद पुलिस और आबकारी टीम ने एक फूड कैफे में बार पकड़ा है। ये बार बिना अनुमति चल रहा था और यहां पर कस्टमर को विदेशी ब्रांड्स की शराब परोसी जा रही थी। इतना ही नहीं, कस्टमर के मनोरंजन के लिए लड़कियों के डांस का भी इंतजाम किया गया था।

जानकारी के मुताबिक लोगों को सिर्फ खाने का बिल ही दिया जाता था जबकि शराब यहां परोसी तो जा रही थी लेकिन उसका बिल यहां लोगों को नहीं दिया जा रहा था। वहीं रेस्टोरेंट्स में बिना परमिशन विदेशी बार बालाओं का डांस भी आयोजित किया जा रहा था। पुलिस की ओर से इसके खिलाफ बिना परमिशन रेस्तरां में शराब परोसे जाने के साथ,रेस्तरां में बिना परमिशन डांस कार्यक्रम आयोजित कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है।

गाजियाबाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बीती रात इस रेस्टोरेंट पर छापेमारी की जिसमें शराब की 7 खाली बोतलें और दो खुली हुई शराब की बोतलें बरामद हुईं। यह रेस्टोरेंट गाजियाबाद कमिश्नर दफ्तर और जिला आबकारी अधिकारी के दफ्तर से कुछ दूरी पर ही है जिसका नाम तासा किचन टेरस है। यहां आए ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसे जाने का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था।

दरअसल, इस रेस्तरां में खाना खाने आए एक दंपति द्वारा इस रेस्तरां में लोगों को शराब परोसे जाने की वीडियो बनाकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम हरकत में आई। मौके पर छापेमारी की रेस्टोरेंट्स संचालक संयम कोहली के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से रेस्टोरेंट में शराब परोसने का आरोपी संयम कोहली भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष है।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें