दरभंगा के बेनीपुर से बड़ी खबर है यहां अब Music में भी शराब की गंध आने लगी है। लुधियाना-पंजाब और सारण से दो युवती और युवक चला रहा था आर्केस्ट्रा की आड़ में Mama Mr. Nepali शराब का रैकेट। फिर पहुंची बहेड़ा एलटीएफ की टीम तो क्या हुआ…पढ़िए पूरी खबर
यहां अंतर प्रदेश और अंतर जिला के शराब तस्करों ने एक नायाब तरीका निकालते हुए शराब की तस्करी को एक नया रूप दिया है। यहां आर्केस्ट्रा टीम संचालन की आर में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। इसकी भनक लगते ही बहेड़ा एलटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अंतर प्रदेश और अंतर जिला शराब तस्करों में दो युवतियों समेत एक युवक को भारी मात्रा में नेपाली एवं विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एलटीएफ के प्रभारी बिंदेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र के कड़हरी गांव में एक मकान में छापेमारी की गई। जहां आर्केस्ट्रा संचालन के नाम पर किराए का मकान हरपुर निवासी स्व. गौरीशंकर झा के करहरी स्थित मकान में रह रही दो युवती एवं एक युवक जिसमें वर्षा शर्मा, कशिश कुमारी लुधियाना पंजाब एवं चिराग कुमार गुप्ता जो सारण निवासी बताया जा रहा है।
तीनों को तीन बोरा मामा श्री नेपाली देसी शराब जो कि 90 लीटर के आसपास थी एवं 3 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चिराग और बरखा पति-पत्नी हैं। कशिश रिश्ते में बरखा की बहन यानी चिराग की साली है।
जानकारी के अनुसार तीनों आर्केस्ट्रा में काम करते हैं। इसकी आड़ में शराब का धंधा करते हैं। फरार होने वाला करहरी का विक्की पासवान है। पकड़े गए तीनों आरोपितों ने एएलटीएफ टीम को बताया कि विक्की उनको डरा-धमकाकर उनके किराये के घर में शराब छिपाकर रखता था। वहीं, एक व्यक्ति विक्की पासवान भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तीनों आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।