जाले, देशज टाइम्स। स्थानीय माता जालेश्वरी मंदिर परिसर स्थित स्व. बाबा रामस्नेही शरण महाराज जी के स्मृति में 51वीं सीताराम नाम एकाह पारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया।
संत शिरोमणी पत्थल बाबा की ओर से स्थापित महावीर मंदिर परिसर में रविवार से महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। मंदिर के महंत बाबा बालेश्वर दास एवम पुजारी बाबा बासुकीनाथ दास के संनिध्य में सीताराम नाम एकाह महायज्ञ में क्षेत्र के सैकड़ों साधु संत पहुंच कर यज्ञ में शामिल हो चुके हैं।
जहां भगवान श्री सीताराम लक्ष्मण एवं हनुमानत लाला का भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मौके पर दक्ष कलाकारों की ओर से सोमवार की रात्रि भगवान श्री राम सीता विवाह उत्सव का मंचन कलाकारों की ओर किया जाएगा।इस मौके पर साधु संत एवं श्रद्धालुओं के लिए अनवरत भंडारा एवं साधु संतों को गर्म धुनी का पुख्ता व्यवस्था है। साधु संत एवम दरिद्र नारायण भोजन भंडारा अनवरत चल रहा है। मंगलवार को श्री राम कलेवा कार्यक्रम के बाद यज्ञ संपन्न होगा।