समस्तीपुर के विभूतिपुर में पिछले साल भी सरस्वती पूजा पर जो हुआ इस साल उसकी पुनरावृत्ति हो गई। दरअसल, पिछले साल पूजा के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी नरहन में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे एक कोचिंग सेंटर खोकसाहा के छात्रों में से एक छात्र नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत विन्द्रावन गांव निवासी मनोज सिंह के 21 वर्षीय पुत्र परीक्षित कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने नरहन पुल के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस साल भी सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन में फिर से बवाल हुआ है। इसमें एक पुलिसकर्मी को बाइक से कुचला गया है। पढ़िए पूरी खबर
समस्तीपुर में बीती शाम रस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर नक्कुस्थान के पास से जुलूस निकाला गया। इस सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाने की हॉक्स टीम को एक बाइक सवार ने कुचल डाला। हॉक्स टीम हादसे की शिकार हो गई।
वारदात जिले के मुफस्सिल थाने के मोहनपुर रोड के नक्कुस्थान के पास की है। यहां सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन का कार्यक्रम और जुलूस निकल रहा था। पढ़िए क्या हुआ…
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर नक्कुस्थान के पास से जुलूस निकाला गया है। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर सेक्टर मोबाइल श्रीकांत और प्रमोद बाइक से मौके पर पहुंचे। दोनों अपनी बाइक से उतर कर हंगामे के बीच जैसे ही जाने लगे कि एक बाइक से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों सड़क पर गिर गए।
इस हादसे के बाद लोगों और जुलूस में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल जख्मी सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं।