back to top
24 दिसम्बर, 2024
spot_img

Samastipur…Darbhanga यानी मिथिला क्षेत्र के वरीय पुलिस अधिकारियों के बीच चल रहा पत्र-वार…हमनें IG को खत लिखा…खत में लिखा…मैं हूं कमजोर

spot_img
spot_img
spot_img

मिथिला क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के बीच इन दिनों पत्र-वार हो रहा है। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में की गयी कार्रवाई के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है। और पत्र-वार चल रहा है।

पर, कार्रवाई करने के लिये कोई तैयार नहीं हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन हैं? समय अवधि पूरा होने के बाद एवं वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण एक जिला से दूसरे जिला में किया गया था। लेकिन, कई पुलिसकर्मियों ने विरमित हुये जिला में योगदान नहीं दिया।

 

स्थानांतरित किये गये पुलिसकर्मियों को विरमित स्थान पर योगदान कराने की जिम्मेदारी लेने के लिये कोई भी वरीय पुलिस पदाधिकारी तैयार नहीं हैं, ऐसे में, कहीं ऐसा नहीं हो कि पुलिस मुख्यालय के कोपभाजन का शिकार बनना पर जाए।

सवाल यही है कि कौन सा ऐसा कारण है जिसके चलते संबंधित जिला के एसपी स्थानांतरित किये गये पुलिसकर्मियों को जिला से विरमित करने के लिये तैयार नहीं हैं। पढ़िए देशज टाइम्स के अपराध ब्यूरो प्रमुख Sanjay Kumar Roy (सर्वश्रेष्ठ से जुड़ें 9835241923) की यह EXCLUSIV REPORT की अगली कड़ी 

मिथिला क्षेत्र के तीनों जिलों के एसपी स्थानांतरित हुए पुलिसकर्मियों के पदस्थापन को लेकर एक दूसरे से अपने बलों की मांग कर रहे हैं। और, इस बाबत आईजी को अवगत करा रहें हैं। बावजूद, कोई भी कार्रवाई अबतक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:  Bihar के Darbhanga का यह पुल बना मौत का कुआं, धमकी भरे अंदाज में काम कर रहा है जूनियर इंजीनियर...? ऐसा क्या हो गया?

यह हास्यापद लग रहा है। और, पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। अब समस्तीपुर एसपी के बाद दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने मधुबनी/समस्तीपुर के एसपी को पत्र लिखकर आईजी को भी अवगत कराते हुये कहा हैं कि दरभंगा जिला में पुलिस बलों की भारी कमी हो गई है।

इस कारण विधि व्यवस्था के संधारण एवं अन्य ड्यूटी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा है कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को दरभंगा जिला बल के लिये विरमित करते हुये इस जिला बल में योगदान कराने की कृपा करें।

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने दिये पत्र में कहा हैं कि समस्तीपुर जिला बल से 18 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को दरभंगा जिला बल के लिये विरमित किया गया। वहीं, 39 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी मधुबनी जिला से दरभंगा जिला बल में विरमित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यालय के आदेश पर मिथिला क्षेत्रादेश संख्या 109/ 21,110/ 21,111/21,185/21,201/21द्वारा सभी को स्थानांतरित किया गया लेकिन विरमित हुये जिला में योगदान नहीं दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें:  31 December और 1 January को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा Darbhanga का 151वां Happy B'day! अगर आप बिखरना चाहते है अपनी कला का जादू तो भेजिए आवेदन, यह है Last Date!

पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक ने पांच दिसम्बर 22 को आईजी समेत सभी एसपी/एसएसपी को पत्र के माध्यम से स्पष्ट कहा था कि स्थानांतरित आदेशों का अविलंब पालन कराते हुये संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को भौतिक रूप से प्रस्थान कराये और सात दिनों के भीतर इस आशय का प्रमाण-पत्र पुलिस मुख्यालय को समर्पित कराये ताकि पता लगे कि सभी स्तरों से किये गये स्थानांतरण आदेशों का पूर्ण रूपेण पालन हो चुका हैं।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में एक साथ मिली 2 लाशें, पूछताछ, Post-mortem Report का इंतजार, क्या है पूरा मामला?

दरभंगा एसएसपी ने इस आलोक में यहां से स्थानांतरण किये गये पुलिसकर्मियों को विरमित किया था। यही नहीं, स्थानांतरण के बावजूद कमान नहीं लेने पर फरार चल रहें पुलिसकर्मियों के खोज के लिये पुलिस कर्मी भी भेजा था। इस बाबत उन्होंने कारवाई भी की इस कारण कई पुलिसकर्मी विरमित हुये स्थान पर योगदान भी किये।

सूत्रों पर भरोसा करें तो इनका कहना हैं कि दरभंगा से अन्य जिला के लिये विरमित हुये कुछ पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को आईजी के यहां से समायोजन कर दिया गया हैं। इस कारण विरमित हुये जिला में कई पुलिसकर्मियों ने योगदान नहीं दिया। सूत्रों का कहना हैं कि इस कारण अन्य जिला के एसपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों को विरमित नहीं किया और अब एक दूसरे जिला के एसपी/एसएसपी आईजी के अलावे संबंधित एसपी को भी पत्र लिख रहें हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें