बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत के मुखिया वीरेन्द्र कुमार शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नीमा चांदपुरा-रजौड़ा पथ के परना ढाला के समीप की है। जहां, अपराधियों ने नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल से अपने घर से बेगूसराय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने परना ढ़ाला चिमनी के समीप चारों ओर से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। सूचना पर कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। नीमाचंदपुरा थाना के थानेदार छुट्टी पर हैं। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने हत्या की पीछे साजिश की आशंका जताई है।
घटना से आक्रोशित मुखिया संघ के अध्यक्ष सड़क पर बैठ गए। उन्होंने मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा और विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने तमाम मुखिया की सुरक्षा की गारंटी की मांग उठाई है।
इसमें पांच से अधिक गोली मुखिया को लग गई, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मुखिया को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा आक्रोशित लोग शव को सदर अस्पताल से लेकर घटनास्थल पर चले गए हैं। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पुलिस टीम के साथ एफएसल टीम भी मौके पर पहुंची है। टीम जांच में जुट गई है।