नालंदा से एक अजीब खबर सामने आई है। यहां इंटर की परीक्षा चल रही है। इस दौरान एक परीक्षार्थी बिहार शरीफ के अलम्मा इकबाल कॉलेज का छात्र मणि शंकर जब परीक्षा हॉल में घुसा तो वहां जाते ही बेहोश हो गया। उसे चक्कर आया और वहीं वह बीमार पड़ गया। मगर इस बीमारी का कारण जानकर हैरान रह जाएंगें आप। जी हां, यह किशोर वहां एक साथ दर्जनों छात्राओं को देखकर बेहोश हुआ था जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, किशोरवय में लड़के-लड़कियों के आपसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण स्वाभाविक बात है। यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक लड़का दर्जनों लड़कियों के बीच पहुंच जाए तो वह कैसा और क्या अनुभव करेगा। यही हुआ जब बिहार शरीफ के अलम्मा इकबाल कालेज का छात्र मणि शंकर जो कक्षा 12वीं की परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचा तो लड़कियों को देखते ही उसे पसीने छूटने लगे और वह बेहोश हो गया।
मणि शंकर का परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट स्कूल में था। 12वीं की परीक्षा देने वह परीक्षा केंद्र में सामान्य छात्रों की तरह प्रवेश किया। कक्षा में बैठने के थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ कि वह 50 लड़कियों के बीच अकेला लड़का है। इसके बाद वह तनाव में आकर बेहोश हो गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उसे बुखार आ गया और सदर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।


