back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के बाबा भूदेवस्थान में भगवान ने किया नगर परिक्रमा…शामिल हुए नेपाल समेत सीतामढ़ी के संत

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। नगर परिषद के हीरानगर स्थित बाबा भूदेव स्थान परिसर में शनिवार से श्री सीताराम नाम एकाह पारायण यज्ञ की तीसरे दिन भगवान के डोली के साथ श्री सीताराम नाम का भव्य झांकी के साथ नगर परिक्रमा किया।

भगवान की डोली के साथ निकली भगवान श्रीराम माता जानकी की भव्य झांकी
मंदिर परिसर से निकल कर ग्वालकुंज साथी चौक शंकर चौक गणपति बाजार महावीर बाजार गांधी चौक खरका मोड़ पहुंचकर जाले हाट स्थित ब्रह्मस्थान का परिक्रमा कर माता जालेश्वरी मंदिर का परिक्रमा करते हुए वापस भूदेव स्थान पहुंचा।

भगवान के डोली के साथ-साथ सैकड़ों साधु संत वैष्णव जन बाल बृद्ध एवम युवा भजन कीर्तन करते चल रहे थे। जहां से निकलकर  यज्ञ समिति के संयोजक विरमल यादव एवम रंजन यादव ने संयुक्त रूप से बताया इस वर्ष 91 वी यज्ञ प्रारम्भ है। आज रात्रि सीताराम विवाह उत्सव मनाया जाएगा।

इस वर्ष के उत्सव समारोह में अप्रत्याशित रूप से साधु संत बड़ी संख्या में उत्सव में शामिल होने के लिए सीमावर्ती नेपाल सहित सीतामढ़ी के बगही मठ पुनौरा धाम हालेश्वर स्थान गौतम आश्रम अहल्या स्थान आदि से सैकड़ो साधु संत के आने का सिलसिला जाड़ी है। इस मौके पर अनवरत साधुसंत एवम दरिद्र नारायण का भंडारा प्रारंभ है।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -