back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

रफ्तार के कहर ने मंगल को बनाया अमंगल…हादसे में 4 लोगों की मौत, दो किमी तक एनएच पर घसीटती रही बाइक

spot_img
spot_img
spot_img

औरंगाबाद में मंगलवार को अलग-अलग दो सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली सड़क दुर्घटना औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बाइपास ओवरब्रिज के पास हुई। यहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनो की मौत हो गई।

घटना इतनी दर्दनाक रही कि मृतकों की बाइक लगभग दो किलोमीटर तक एनएच 19 पर घसीटती रही और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतक युवकों में एक की पहचान हुई है जो डेहरी ऑन सोन निवासी संजय चौधरी है। वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। संजय अपने सहयोगी के साथ शिवगंज अपने ससुराल किसी की परीक्षा दिलाने आ रहा था लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले संजय एवं उसके सहयोगी की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते आस पास लोगो की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। घटना के बाद से ओवरब्रिज पर एक घंटा तक जाम रहा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। इधर हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

वहीं दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना के भेड़िया गांव के समीप हुई. यहां ट्रक ने बाइक पर सवार दो लोगो को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर एक कि मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार संतोष मदनपुर से अकोढ़हा अपने घर जा रहे थे तभी मुफ्फसिल थाने के भेड़िया गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो को रौंद दिया. इस हादसे में भी एक की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि दूसरे घायल की इलाज के क्रम में जमुहार में मौत हो गयी। पढ़िए पूरी खबर

दो किलोमीटर तक घिसटती रही बाइक 

दुर्घटना के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और करीब दो किलोमीटर तक एनएच-19 पर घिसटती रही। कुछ लोगों ने बाइक पर ट्रक का पीछा किया। कुछ देर चलने के बाद चालक ट्रक हसौली इलाके में छोड़कर फरार हो गया। मृतकों में एक की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी संजय चौधरी के रूप में की गई है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद ओवरब्रिज पर एक घंटे से अधिक समय तक जाम रहा था।

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

दूसरी दुर्घटना औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर ही भेड़िया गांव के पास हुई। जहां ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहतास जिले संतोष पाल और चंदन शर्मा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि किसी काम से संतोष एवं चंदन अंकोरहा से मदनपुर जा रहे थे।

 

इसी दौरान भेड़िया गांव के पास एक ट्रक उन्हे रौंदते हुई भाग निकला, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चंदन शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि संतोष की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान संतोष की रास्ते में ही मौत हो गई।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -