back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन से अधिक भक्त जख्मी, विरोध में जमकर नारेबाजी, सड़क जाम

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नालंदा जिले में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है। जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ में अंबेर चौराहा स्थित महावीर मंदिर में बजरंग दल, गौरक्षणी एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से चल रही महाआरती के दौरान पुलिस की लाठी चार्ज और मची भगदड़ में बारह से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं।

- Advertisement -

इस कार्रवाई के बाद लोगों का गुस्सा इतना भड़का की चौराहे को जाम कर दिया जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की बात करने लगे।

- Advertisement -

इस मामले को बढ़ता देख मौके पर एसडीएम बिहार शरीफ सहित कई थानों के इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, गुस्साए हनुमान भक्तों ने आसपास की दुकानें को बंद करवा दिया, साथ ही चारों तरफ से जाने वाले सड़क को जाम कर दिया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Mumbai Fire: मुंबई के अंधेरी में 23 मंजिला इमारत में भीषण आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बताया जाता है कि महाआरती के कारण लोगों की वहां भीड़ जुटी थी, लेकिन इसी दौरान पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी। सड़क पर भीड़ होने के कारण उनको जाने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

इस भगदड़ में 12 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में काफी गुस्सा है। आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की है।

हालांकि इस महाआरती का आयोजन बिहारशरीफ के करीब-करीब एक दर्जन मंदिरों में हर सप्ताह बारी-बारी से कराया जाता है। इसी कड़ी में महाआरती का आयोजन महावीर मंदिर अंबेर में कराया जा रहा था, जिसे लेकर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें पुरुष एवं महिलाएं भी थी।

उसी वक्त बिहार थाने की पेट्रोलिंग की गाड़ी इसी स्थल से गुजर रही थी। लोगों को सड़क से हटकर आरती करने की बात पर पुलिसकर्मी हनुमान भक्तों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पुलिस वालों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग इसमें घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा में हुआ भव्य Atal Bihari Vajpayee की प्रतिमा का अनावरण, दिल्ली में शुरू होंगी 'अटल कैंटीन'

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने यह चेतावनी दे दी कि अगर 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे शहर को बंद करवा देंगे।

मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन को उन्होंने ले लिया है उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है। उन्होंने कहा कि इस आवेदन को वरीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा, उनके द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

तस्वीरों में जान भर देता है यह Camera Sound: जानें क्यों हर क्लिक पर बजती है ये धुन

Camera Sound: क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप अपने स्मार्टफोन या प्रोफेशनल...

फोटो क्लिक करते ही क्यों आती है ‘कैमरा साउंड’? जानिए इसका पूरा विज्ञान

Camera Sound: स्मार्टफोन से लेकर प्रोफेशनल डीएसएलआर तक, फोटो खींचते समय एक परिचित 'क्लिक'...

Maoist Encounter: ओडिशा में लाल आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार, 5 माओवादी ढेर, गणेश उइके भी मारा गया

Maoist Encounter: ओडिशा के जंगलों में खूनी संघर्ष का ऐसा बवंडर उठा, जिसने लाल...

Yami Gautam: प्रेग्नेंसी में की थी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की शूटिंग, काम और निजी जीवन पर कही बड़ी बात!

Yami Gautam News: बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा यामी गौतम, जो अपनी दमदार एक्टिंग और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें