छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहां जिला स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर मधुबनी में कार्यरत हवलदार अजीत राय को चाकू घोंप कर दिया। इसके बाद अजीत की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार,हवलदार अजीत के शरीर के 11 जगहों पर चाकू घोंपा गया है। जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। तत्काल गंभीरावस्था में हवलदार अजीत को जिला सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन, हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें चिकित्सक ने घायल को पटना रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी पवन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला की है। जहां पुलिस जवान अपने आवास से निकलकर कहीं जा रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी पुलिस जवान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्राह्मपुर मोहल्ले का निवासी चंदेश्वर राय का 40 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार राय बताया गया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, गुरुवार के दिन बरहमपुर मोहल्ले में मधुबनी में कार्यरत हवलदार अजीत राय और उनके पड़ोसी पवन राय के बीच कुछ भूमि विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान पवन राय ने हवालदार अजीत राय पर चाकू से घोंप दिया। आरोपी ने लगातार चाकू से हवालदार प्रहार करता गया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। उपचार के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी पुलिसकर्मी का सिटी स्कैन कराया जा रहा है। उसके शरीर के 11 जगहों पर चाकू घोंपा गया है।
इस हमले के बाद जिला हॉस्पिटल ने गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें पटना हॉस्पिटल रेफर किया है। वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन राय को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल उसका इलाज जारी है। हालांकि इस दौरान प्रशासन कुछ भी करने से परहेज करता रहा। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है। क्योंकि जख्मी पुलिस जवान ब्रह्मपुर निवासी कुछ लोगों के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।