जानकारी के अनुसार, दर्ज प्राथमिकी में कमतौल थानाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि बीते मंगलवार की रात स्वयं थानाध्यक्ष सहित पुअनि सकलदीप यादव, प्रपुअनि रजनी कुमारी एवम् पुलिस बल रात्रि गश्ती एवम् कमतौल थाना कांड संख्या 317/22 के नामजद एवम् मुहम्मदपुर निवासी केदार महतो के पुत्र रंजीत महतो को गिरफ्तार करने 2.30 बजे रात मुहम्मदपुर पहुंचे कि पुलिस टीम कुछ समझ पाती कि इसी गांव के विनोद सहनी के पुत्र गुड्डू सहनी, भिखारी सहनी के पुत्र छेदी सहनी एवम् पच्चू सहनी के पुत्र विकास सहनी ने कमतौल थानाध्यक्ष को पुलिस गाड़ी से बाहर निकलते देख अचानक लोहे के रॉड एवम् लाठी से जानलेवा हमला कर थानाध्यक्ष का सर फोड़ डाला।
साथ ही, उसी वक्त ईंट-रोड़े से ग्रामीणों ने हमला कर गृहरक्षक राम बालक चौधरी का सर फोड़ दिया। पुलिस टीम संभल पाती उससे पूर्व ही हलावरों ने पुलिस चालक को वाहन से खींच कर बाहर निकाला एवम् बुरी तरह मारपीट कर इसका भी सर फोड़ दिया।
इतना ही नहीं पुलिस गाड़ी एवम् चौकीदार की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसी दरम्यान पुलिस टीम के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम् पुलिस बल ने जान हथेली पर लेकर हमला कर रहे सिकलिया देवी, गीता देवी,विनोद सहनी,ललन सहनी एवम् इंदू देवी को गिरफ्तार कर मौके से खिसके एवम् जिला पुलिस मुख्यालय को सूचित कर अन्य पुलिस वाहन से कमतौल पुलिस टीम के जख्मी थानाध्यक्ष एवम् पुलिस बल का उपचार डीएमसीएच में कराया है।