नवादा से बड़ी खबर है जहां मॉर्निंग वॉक में निकले नगर थाना रोड स्थित इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत और बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के संगराम गांव के गोरख सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह का अपहरण हो गया है। परिजन की सूचना पर सोमवार को एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ले का है, जहां बैंक मैनेजर पिछले चार वर्षों से पिंटू सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे। मैनेजर के पिता गोरख सिंह का कहना है कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है। उन्होंने अनहोनी की भी आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार,नवादा बैंक में मैनेजर के रूप में यह कार्यरत हैं। जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले तो वापस नहीं लौटे। पिता का कहना है कि शुक्रवार को बेटे से बातचीत हुई थी। शनिवार को मां ने सुबह 7:00 बजे बात की थी। इसके बाद से बेटे का मोबाइल बंद आने लगा, अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। पूरा परिवार चिंता में है. उन्हें किसी अनहोनी की चिंता सता रही है।
परिजनों के अनुसार, मैनेजर रोज की तरह सुबह में मॉर्निग वॉक पर घर से निकले थे। घर वापस लौट कर नहीं आए। परिजन ने बताया कि शनिवार सही मैनेजर लापता हैं। जैसे ही इस मामले की जानकारी परिवार को मिली पूरा परिवार बक्सर से नवादा पहुंच गए। पिंटू की खीजोबीन की और फिर थाना में आवेदन दिया।
अपहृत बैंक मैनेजर के पिता गोरख सिंह ने कहा कि हमें यह आशंका है कि किसी ने हमारा पुत्र का अपहरण कर लिया है। वह घर का एकलौता पुत्र है और नवादा में रहकर इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका है।
नगर थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि बैंक मैनेजर के परिजन के द्वारा आवेदन दी गई है। मामला की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का यह भी कहना है कि नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल इस तरह के गंभीर प्रकृति के अपराध में थाने के लोग एफ आई आर भी दर्ज करना उचित नहीं समझते। इसे दबाकर रखना चाहते हैं। ताकि अपराधिक सूची लंबी होकर कहीं उनकी बदनामी ना हो जाए। पुलिस ऐसे तो मामले में छानबीन की बात कह रही है।