समस्तीपुर से बड़ी खबर है जहां बैंक लूट की एक बड़ी वारदात नाकाम हो गई। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मारवाड़ी बाजार शाखा को लूटने की कोशिश की गई। बैंक में लुटेरे गार्ड की वेश में घुसे और लूट की कोशिश की। लेकिन बैंक के सुरक्षा गार्ड और कर्मियों की बहादुरी ने बैंक को लुटने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार,अपराधियों ने एसबीआई मारवाड़ी बाजार शाखा लूटने की कोशिश की। इस दौरान बैंककर्मियों और लोगों ने बहादुरी का परिचय देते हुये एक अपराधी को दबोच लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को बैक खुलते ही दो लोग बैंक में ग्राहक बन कर घुस गए और बैक कर्मियों को कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी मांगी। इसी बीच कर्मियों और ग्राहकों ने एक अपराधी को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। एसपी विनय तिवारी मौके पर बैंक पहुंच जांच में जुट गए है। पढ़िए पूरी खबर
मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक की बाजार शाखा में बुधवार को बैंक खुलते ही दो अपराधी अंदर घुस गए। साथ ही चाकू की नोक पर एक महिला कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने कैश के डेस्क की चाभी मांगी। बैंक कर्मी ने उसे देने से विरोध किया तो अपराधियों ने उस महिला कर्मी के हाथ पर चाकू से वार कर दिया।
उसके वार करने के बावजूद महिला ने विरोध जारी रखा जिसकी वजह से लूट की कोशिश में असफल होने पर दोनों अपराधी बैंक से बाहर भाग निकले।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही भाग रहे दो अपराधियों में से एक को पीछाकर पकड़ लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।